यात्रा-वृत्तांत गद्य साहित्य की एक विधा है। आपकी इस पाठ्यपुस्तक में कौन-कौन सी विधाएँ हैं? प्रस्तुत विधा उनसे किन मायनों में अलग है?
राहुल सांकृत्यायन द्वारा रचित ल्हासा की ओर एक यात्रा—वृत्तांत है। इस विधा में लेखक ने तिब्बत की अपनी यात्रा के बारे में बताया है। इस लेख में पता चला कि लेखक को किस तरह मुश्किलों का सामना करते हुए तिब्बत घूमने का मौका मिला और अपनी इस यात्रा के दौरान लेखक को तिब्बत के लोगों के जनजीवन, वहाँ की भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में जानने का मौका मिला|
हमारी पाठ्यपुस्तक ‘क्षितिज’भाग-1 में निम्नलिखित पाठ और विधाएँ हैं-
दो बैलों की कथा— कहानी
ल्हासा की ओर— यात्रा-वृत्तांत
उपभोक्तावाद की संस्कृति— निबंध
साँवले सपनों की याद— संस्मरण
नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया—रिपोर्ताज
प्रेमचंद के फ़टे जूते— निबंध
मेरे बचपन के दिन— संस्मरण
एक तोता और एक मैना— निबंध
प्रस्तुत विधा (यात्रा-वृत्तांत) अन्य विधाओं कहानी, संस्मरण, निबंध आदि से अलग है। इसमें लेखक ने अपनी यात्रा के अनुभव बांटे। लेखक ने समस्त वस्तुओं, व्यक्तियों तथा घटनाओं का वर्णन किया है। इससे तिब्बत का भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ वहाँ के लोगों के जन-जीवन की भी जानकारी मिलती है| इस यात्रा वृत्तान्त में जिस प्रकार से लेखक ने तिब्बत में रहने वाले लोगों के जन-जीवन, वहाँ की भौगोलिक परिस्थितियों, लोगों के द्वारा वहाँ सामना की जा रही जीवन की कठिन परिस्थितियों आदि का इतनी कुशलता से वर्णन किया है कि इसे पढ़ने के पश्चात तिब्बत का चित्र जैसे हमारी आंखों के सामने जीवंत हो उठता है| इसीलिये यह यात्रा वृत्तान्त सिर्फ एक पाठ्य विद्या न होकर उससे कहीं अधिक है और इसीलिये यह अन्य विधाओं से अलग है|